राखी में इन तोहफों से बहना को करें खुश
राखी में इन तोहफों से बहना को करें खुश
रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के अनोखे रिश्ते को सेलिब्रेट करने का त्योहार है। इस मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। साथ ही वह अपनी प्यारी बहना को कोई ख़ास उपहार भी देता है।
सिर्फ भाई ही नहीं बल्कि बहनें भी अपने भाई को उपहार दे सकती हैं। भाई बहन छोटे हो या बड़े राखी पर एक दूसरे को कुछ न कुछ उपहार ज़रूर देते हैं। इस बार राखी 26 अगस्त, रविवार को है।
अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि इस बार राखी पर अपने भाई या बहन को क्या भेंट दें तो आपकी इस समस्या का समाधान करने में हम आपकी मदद करेंगे। जी हाँ, इस लेख में हम आपको कुछ अलग और ज़रा हटकर गिफ्ट्स के आईडिया देंगे जिसे आप अपने भाई या बहन को दे सकते हैं और उन्हें ख़ास महसूस करा सकते हैं।
जब भी हम किसी को कोई तोहफा देते हैं तो वह सिर्फ एक चीज़ नहीं होती बल्कि उससे हमारी कई भावनाएं जुड़ी होती हैं। इन्हीं सारी बातों को ध्यान में रख कर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स के आइडियाज़ लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं कैसे इस बार राखी के ये गिफ्ट्स किसी सरप्राइज़ से कम नहीं होंगे।
अपनी बहन को दें ये उपहार
1. स्क्रैप बुक या चार्ट पर स्केच करें
अगर आप अपनी बहन को कुछ अलग महसूस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा क्रिएटिव होना पड़ेगा। इस रक्षा बंधन पर आप अपने हाथों से तैयार किया हुआ कोई कार्ड या फिर ड्राइंग अपनी बहन को दें। इसके माध्यम से आप अपनी भावनाएं भी व्यक्त कर सकते हैं। इसके लिए आप कार्ड, स्क्रैप बुक या फिर चार्ट पर अपनी कला का हुनर दिखा सकते हैं और साथ ही अपनी बहन को भी खुश कर सकते हैं।
2. पसंदीदा लेखक की किताब
अगर आपकी बहन किताबें पढ़ने की शौक़ीन है तो आप उसे उसके पसंद के लेखक की किताब गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यदि वह गहनों का भी शौक रखती है तो आप उसे आर्टिफिशियल और स्टोन ज्यूलरी भी भेंट कर सकते हैं क्योंकि यह आजकल ट्रेंड में है। स्टाइलिश घड़ी भी एक अच्छा विकल्प है।
3. हॉलिडे पैकेज
घूमने फिरने का शौक रखने वाली बहनों के लिए इससे अच्छा गिफ्ट और कोई नहीं हो सकता। आप उसे उसकी पसंद की जगह पर घूमने भेज सकते हैं या फिर परिवार के साथ स्वयं ही कहीं बाहर घुमाने ले जा सकते हैं।
4. गैजेट्स
अगर आपकी बहन स्टूडेंट है और आपकी जेब आपको इज़ाज़त देती है तो आप उसे आई-पॉड या स्मार्ट फोन दे सकते हैं।
5. वर्ड क्लाउड
यह आपकी बहन के लिए बहुत ही अनोखा तोहफा हो सकता है। अगर आपके पास थोड़ा समय है तो पहले आप एक चार्ट पेपर पर बादल का स्केच बना लें। फिर अपने और अपनी बहन के पसंदीदा डायलॉग्स को अलग अलग रंग के स्केच की मदद से लिखें। यकीन मानिए इसे पढ़कर आपकी बहन के चेहरे पर हंसी ज़रूर आएगी।
6. तस्वीरें प्रिंट करा लें
अपनी बहन की कुछ तस्वीरें अकेले में, आपके साथ या पूरे परिवार के साथ पन्नो पर प्रिंट करा लें फिर इसे एक डायरी की तरह बना लें। हर पन्ने पर आप अपनी बहन के लिए कोई ख़ास नोट लिख सकते हैं।
7. अगर बहन घर से दूर रहती हो
यदि आपकी बहन कहीं बाहर रहती हो जैसे हॉस्टल में तो आप ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिये उसे उसकी पसंद की चीज़ गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी बहन शादीशुदा है तो आप उसे क्रॉकरी, साड़ी या कोई डैकोरेशन की कोई चीज़ दे सकते हैं।
भाई को दें ये गिफ्ट
1. हेल्दी स्नैक्स बॉक्स
अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है तो उसके लिए यह सबसे अच्छा गिफ्ट हो सकता है। आप उनके लिए किसी अच्छे और फिटनस ब्रांड का हेल्दी सनैक्स बॉक्स खरीद लें। इसमें आप उन चीज़ों को चुने जो आपके भाई को पसंद हो।
2. क्रिएटिव कॉकटेल मिक्सर
ज़्यादातर लड़कों को पार्टी करना बेहद पसंद होता है। अगर आपका भाई भी उन्हीं में से एक है तो उनके लिए यह एकदम परफेक्ट गिफ्ट होगा।
3. मील वाउचर
अगर आपका भाई खाने का शौकीन है और उसे अलग अलग जगहों पर जाकर नए नए व्यंजनों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप उसे इस रक्षाबंधन पर मील वाउचर गिफ्ट कर सकती हैं।
4. स्टाइलिश घड़ी
आप अपनी जेब के अनुसार अपने भाई को किसी अच्छे ब्रांड की स्टाइलिश घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं।
5. फोटोग्राफी का शौक है तो
फोटोग्राफी का शौक रखने वाले भाइयों के लिए उनकी पसंद का कैमरा उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा साबित हो सकता है। इससे उनका शौक तो पूरा होगा ही साथ ही वो आप दोनों के यादगार लम्हों को कैमरे के ज़रिये तस्वीरों में कैद कर सकता है।
हमारी तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
No comments